पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
कलर
ये बाइक लाइम ग्रीन, इबोनी और Blizzard व्हाइट कलर में पेश की गई है। नई कलर स्कीम देने के साथ ही ऑटोमेकर्स ने इस मोटरसाइकिल में और कोई खास बदलाव नहीं किया है। ये बाइक पूरी तरह से विदेश में बनाकर ही तैयार की गई है।
कीमत
कावासाकी इंडिया ने इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी की है। अब इसकी कीमत 9.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। ZX-4RR, ZX-4R का हाई-स्पेक वेरिएंट है। दोनों में 399cc, इनलाइन-फ़ोर इंजन लगा है – जो आज के मोटरसाइकिल बाजार में दुर्लभ है।
पावर
कावासाकी निंजा ZX-4RR में 399 cc लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन, 4-Cylinder Engine लगा है। इस बाइक में लगे इंजन से 14,500 rpm पर 76 bhp की पावर मिलती है और 13,000 rpm पर 37.6 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ज्यादा पावर वाले इंजन से रेवॉल्यूशन 15,000 rpm तक पहुंच जाते हैं, जिससे पावर आउटपुट 80 bhp तक पहुंच जाता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड गियर बॉक्स और Bidirectional Quick Shifter लगा है।