Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kawasaki Offer : कावासाकी इंडिया ने बाइक्स पर  दिया शानदार ऑफर, बचत का उठाएं लाभ

Kawasaki Offer : कावासाकी इंडिया ने बाइक्स पर  दिया शानदार ऑफर, बचत का उठाएं लाभ

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kawasaki offer : कावासाकी इंडिया ने अपनी मोटरसाइकिलों पर ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने ग्राहकों को ‘गुड टाइम्स वाउचर’ की पेशकश की है। मोटरसाइकिल के आधार पर वाउचर राशि अलग-अलग होती है। जिसका लाभ एक्स-शोरूम कीमत पर लिया जा सकता है। वल्कन 5 को ₹60,000 के वाउचर के साथ पेश किया जा रहा है, निंजा 650 को ₹30,000 का वाउचर मिलता है, वर्सेस 650 को ₹20,000 का वाउचर मिलता है जबकि निंजा 400 को ₹40,000 का वाउचर मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वाउचर 31 जनवरी 2024 तक और सीमित स्टॉक पर उपलब्ध है।

पढ़ें :- Bajaj Auto Pulsar Hattrick Offer :  बजाज ऑटो ने सीमित अवधि के लिए छूट की घोषणा की, जानें किस  मॉडल कितनी होगी बचत

कावासाकी डीलरशिप ने एलिमिनेटर 500 के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।  भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5.62 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

इसमें 451cc का पेरलल लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें असिस्ट और स्लिप क्लच का भी ऑप्शन मिलता है।

Advertisement