Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kawasaki Z650RS : कावासाकी ने लॉन्च की अपडेटेड Z650RS , जानें कीमत और फीचर्स

Kawasaki Z650RS : कावासाकी ने लॉन्च की अपडेटेड Z650RS , जानें कीमत और फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kawasaki Z650RS : आटो मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए जापानी टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने कावासाकी ने अपनी मिडिलवेट नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल Z650RS का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।  बाइक के मैकेनिक पार्ट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से 7,000 रुपये ज्यादा है।

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

इंजन
इंजन की बात करें तो कावासाकी Z650RS में पहले जैसा इंजन, डिज़ाइन, सपाट टेल सेक्शन और आकर्षक स्पोक-व्हील जैसे मिश्र धातुओं के साथ अपने आधुनिक-क्लासिक डिज़ाइन को दिया है। पावर के लिए Z650RS समान 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 68hp और 64Nm टॉर्क पैदा करता है।

सस्पेंशन
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में दोहरी 286 मिमी डिस्क और रियर में 172 मिमी डिस्क दी है। बाइक की सीट हाइट 800 मिमी है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी है। अन्य विशेषताओं में सेंटर में एक इंटीग्रेटेड एलसीडी स्क्रीन के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन और ट्रैक्शन कंट्रोल के दो स्तर शामिल हैं।

Advertisement