Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Kedarnath Dham Kapat : बंद हुए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, भक्तों के जयकारों से गूंजा धाम

Kedarnath Dham Kapat : बंद हुए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, भक्तों के जयकारों से गूंजा धाम

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kedarnath Dham Kapat :  12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट  यानी 15 नवंबर को बंद कर दिए गए हैं। अब बाबा केदार के दर्शन करने के लिए भक्तों को 6 महीने का इंतजार करना होगा। बुधवार को भैया दूज के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए गए। इस दौरान बाबा केदार के जयकारों से धाम गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में कर सकते हैं। दरअसल, केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर तक बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जाती है। इसके बाद अगले 6 महीने तक श्रद्धालु  ओंकारेश्वर मंदिर में शिवजी के दर्शन कर सकते हैं।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यो होता है महाकुंभ, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी

केदारघाटी में बर्फीली हवाओं के बीच आज भैया दूज के दिन बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने हर हर महादेव के जयकारों और भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों के बीच अपनी शीतकाल प्रवास ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। पंचमुखी डोली 17 नवंबर को ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी जहां अगले छह तक शीतकाल में भोलेनाथ के दर्शन होंगे।

Advertisement