देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा को फिलहाल अगले आदेश तक रोक दिया गया है। खराब मौसम को देखते हुए भूस्खलन के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ने वाले यात्रा मार्ग बंद कर दिए गए।
पढ़ें :- Nepal Bus Accident: सड़क पर 'गड्ढा' बना नेपाल बस हादसे की वजह, पीछे चल रहे टेंपो ट्रैवेलर के ड्राइवर ने देखा सब कुछ
बताया जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा अभी हाल में ही शुरू किया गया है। लेकिन मौसम खराब होने के कारण यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उधर, चमोली बाजार के पास बजपुल, चाड़ा, पिनौला और तयापुल के पास भारी मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे रविवार सुबह बंद हो गया। इसके बाद बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी रोक दी गई।
इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन को नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसेन मार्ग से अस्थाई रूप से डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि जोशीमठ में अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण जिन जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं, वहां से मलबा हटाने का काम चल रहा है और जल्द ही यातायात बहाल होने की उम्मीद है।
कई दिनों से केदारनाथ और बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी चल रही है जिसके कारण लोगों केआवगमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खराब मौसम के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है।