Corona update: देश में एक बार फिर से corona अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हालांकि कोरोना की रिकवरी रेट (corona recovery rate) भी काफी हद तक कंट्रोल में है। फरवरी में गेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे 23 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए परीक्षा स्थगित किये जाने की मांग की है।
पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य
gate exam इंजीनियरिंग और विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश और सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ कंपनियों में भर्ती के लिए किया जाता है।
परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका में कहा गया, ”मौजूदा तीसरी लहर में covid-19 अपने ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron format) के साथ कई राज्यों में तेजी से फैला है। IIT Kanpur के एक अध्ययन समेत अनेक विश्लेषणों में अनुमान व्यक्त किया गया है कि तीसरी लहर का चरम फरवरी की शुरुआत में आ सकता है और यह पूरी तरह अप्रैल तक खत्म होगी। यानी gate exam की मौजूदा तिथियों के साथ महामारी की लहर चरम पर हो सकती है।”