Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा-आप नेताओ को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस है जारी

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा-आप नेताओ को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस है जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार को ओखला (Okhla) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान (MLA and Waqf Board Chairman Amanatullah Khan) की गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ी है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए खान की गिरफ्तारी को गुजरात चुनाव से जोड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी कई और विधायक गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

पढ़ें :- महराजगंज में चौधरियों में 'चौधरी' बनने की लड़ाई,6 बार के सांसद पंकज चौधरी के सामने कांग्रेस की चुनौती

दिल्ली के सीएम ने दारूबाज मेहता नाम के एक हैंडल से किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे। फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला। अब अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया है, अभी और भी कई विधायक  को गिरफ्तार करेंगे। गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ बहुत ज्यादा हो रही है।

गिरफ्तारी को कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ से जोड़ते हुए आप नेताओं को तोड़ने का प्रयास बताया

इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan)की गिरफ्तारी को कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ से जोड़ते हुए आप नेताओं को तोड़ने का प्रयास बताया। उन्होंने लिखा पहले  इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, पर कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली। कुछ नही मिला। फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की, और अब अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार किया है। आप के हरेक नेता को तोड़ने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ जारी है।

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी
Advertisement