kela patte ke totke : केले का पेड़ धार्मिक और आयुर्वेदिक दोनों महत्व रखता है। केले का फल स्वादिष्ट और गुणकारी होती है। इसी तरह ज्योतिषीय उपचार में भी केले के पत्तों का विशेष स्थान है। ज्योतिष शास्त्र में भी केले के पत्तों के कई लाभ बताए गए हैं जो वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को हल करने में माहिर हैं। इाइये जानते है उन उपायों के बारे में।
पढ़ें :- Astro Tips : धन की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय , मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी
शादी में रुकावटें नहीं आती
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक केले के पेड़ में साक्षात देवगुरु बृहस्पति का वास होता है और गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति यानी कि भगवान विष्णु का दिन होता है। ऐसे में अगर आप गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करते हैं तो आप पर भगवान बृहस्पति की आप पर कृपा होगी। इसके अलावा गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और ऐसे लोगों की शादी में रुकावटें नहीं आतीं।
रिश्ता मजबूत बना रहेगा
वैवाहिक जीवन की सफलता के लिए किसी भी दिन शाम के समय केले के पेड़ की पूजा करें। पानी में हल्दी मिलाकर लेप बनाएं। उस लेप से केले के पेड़ पर स्वास्तिक (स्वास्तिक के लाभ) और ॐ बनाएं। फिर पेड़ की जड़ में मुनक्के या चने की दाल अर्पित करें। अंत में दीपक जलाएं और केले के पेड़ की 7 परिक्रमा करें। ऐसा करने से आपके शादीशुदा जीवन में प्यार की बढ़ौतरी होगी और रिश्ता मजबूत बना रहेगा।