Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Kendai Waterfall : केंदई जलप्रपात का आकर्षण सम्मोहित कर लेता है, सुंदरता निहारने से मन नहीं भरता

Kendai Waterfall : केंदई जलप्रपात का आकर्षण सम्मोहित कर लेता है, सुंदरता निहारने से मन नहीं भरता

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kendai Waterfall : प्रकृति की झोली में ऐसे सुंदर स्थल है कि उस नजारे को देखने के बाद वहां से नजर हटती ही नहीं है। प्रकृति का श्रृंगार करते सुंदर घने हरे भरे जंगल , घास से लदी पहाड़ियां और सफेद बर्फ से ढके हिम पर्वत, पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेते है। छत्तीसगढ़ राज्य को प्रकृति का वरदान प्राप्त है। यहां का एक जलप्रपात सैलानियों का स्वर्ग का आनंद प्रदान करता है।

पढ़ें :- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को देगा एक पौधा, पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया यह कदम

राज्य का केंदई जलप्रपात दूर दूर से सैलानियों को अपनी ओर खींच लाता है। केंदई जलप्रपात कोरबा जिले केंदई नमक गांव में स्थित हैं। केंदई बिलासपुर – अंबिकापुर राजमार्ग संख्या क्रमांक 5 में कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 85 km. की दूरी पर स्थित एक गांव है। यह खूबसूरत जलप्रपात बिलासपुर जिले से भी लगभग 134 km. की दूरी में स्थित हैं।

यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए शासन द्वारा वाच टावर और फेसिंग का निर्माण किया गया है। स्थानीय लोग यहां तीज त्योहारों में पिकनिक मनाने पहुँचते हैं। जलप्रपात को देखने के लिए मानसून और ठंड के मौसम में जाना चाहिए।

Advertisement