पढ़ें :- भारत में 5 दमदार 7-सीटर गाड़ियां जल्द होने वाली हैं लॉन्च, SUV लवर्स के लिए खुशखबरी
इलेक्ट्रिक सनरूफ
किआ ने कैरेंस क्लैविस के G1.5 पेट्रोल इंजन में पहली बार स्काई लाइट इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। इससे पहले इस इंजन ऑप्शन में सनरूफ मौजूद नहीं था। सनरूफ की वजह से कार का केबिन ज्यादा खुला, हवादार और प्रीमियम महसूस होता है।
इंजन ऑप्शन्स
किआ कैरेंस क्लैविस एचटीई(ईएक्स) वेरिएंट को सभी ICE पावरट्रेन में उपलब्ध कराया गया है. इसमें G1.5 पेट्रोल, G1.5 टर्बो-पेट्रोल और D1.5 डीजल इंजन शामिल हैं। यह वेरिएंट सिर्फ 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आता है।
नया केबिन फील
HTE(EX) ट्रिम में पूरी तरह से स्वचालित तापमान नियंत्रण दिया गया है, जिससे केबिन का तापमान अपने आप कंट्रोल होता है और लंबी यात्राएं ज्यादा आरामदायक बनती हैं. इसके अलावा LED DRLs और पोजिशन लैंप्स फ्रंट लुक को ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं और विजिबिलिटी भी बेहतर करते हैं।
कीमत
नई HTE(EX) ट्रिम के कीमत की बात करें तो इसकी G1.5 पेट्रोल के लिए की कीमत ₹12,54,900 और G1.5 टर्बो-पेट्रोल के लिए ₹13,41,900 और D1.5 डीजल के लिए ₹14,52,900 रखी गई है।