Kia Clavis B-SUV : पॉपुलर कोरियन कार निर्माता किआ इंडिया ने क्लैविस बी-एसयूवी की पहली टीज़र इमेज लॉन्च से पहले जारी की है। कार निर्माता की यह देश में ब्रांड की सातवीं पेशकश होगी। लुक की बात करें, तो इसे एल-शेप्ड एलईडी टेल लैंप और वर्टिकल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ फंक्शनल रूफ रेल दिए गए हैं। बेहतरीन फ्रंट डिजाइन के साथ इसे बॉक्सी टेल सेक्शन दिया जाएगा। किआ क्लैविस को भारतीय बाजार में सिरोस नाम से भी जाना जा सकता है और इसे सब-फोर-मीटर कैटेगरी में पेश किया जाएगा।
पढ़ें :- Royal Enfield Bear 650 Scrambler bike : लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड बियर 650 स्क्रैम्बलर बाइक, जानें कीमत और खासियत
इंजन
इसे ब्रांड के 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है जिसे पांच-स्पीड मैनुअल और AMT इकाइयों के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर, अपने मौजूदा स्टेट ऑफ़ ट्यून में, सोनेट में पेश की गई है और 82bhp और 115Nm का टॉर्क विकसित करती है।
फीचर्स
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग, एडास तकनीक और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
पढ़ें :- 2024 Maruti Dzire : शुरू हुई 2024 Maruti Dzire की बुकिंग , नवंबर में इस दिन भारत में देगी दस्तक