Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Chat Show में किरण खेर ने मलाइका अरोड़ा की ली चुटकी, कहा- 2-2 मिनट में तो टांगें दिखाती हो …

Chat Show में किरण खेर ने मलाइका अरोड़ा की ली चुटकी, कहा- 2-2 मिनट में तो टांगें दिखाती हो …

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 50 की आयु में भी अपने सिजलिंग फैशन सेंस एवं स्टाइल स्टेटमेंट से प्रशंसकों को क्रेजी कर देती हैं। मलाइका अरोड़ा के ग्लैमरस लुक्स चर्चा में रहते हैं। मगर मलाइका (Malaika Arora) को रिवीलिंग ऑउटफिट में देखकर एक बार दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर (Kiran Kher) उन्हें भरी महफिल में खरी-खोटी बातें सुना दी थीं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

दरअसल, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ से मलाइका अरोड़ा एवं किरण खेर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। मलाइका, किरण खेर के साथ करण के शो में मेहमान बनकर पहुंची थीं। इस के चलते मलाइका ने थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसमें उन्हें बहुत ठंड लग रही थी।

मलाइका के सर्दी लगने की शिकायत करने पर किरण खेर बीच शो में ही उनपर भड़क गई थीं तथा फिर उन्होंने मलाइका को सबके सामने डांट दिया था। किरण खेर ने मलाइका से कहा था- मलाइका स्वयं को थोड़ा कवर करके बैठेगी तो ठंड कम लगेगी। 2-2 मिनट में तो टांगें फ्लॉन्ट कर रही हो और फिर बोलती हो ठंड लग रही है। ऑउटफिट की इतनी बड़ी दुम लटकाई हुई है उसे ऊपर ही कर लो।


किरण खेर की बात पर मलाइका ने जवाब दिया था- टांगें हैं तो दिखाऊंगी ही। इसपर किरण ने कहा- फिर बोलती हो ठंड लग रही है… ठंड लग रही है… कुछ तो पहना नहीं है तो ठंड तो लगेगी ही। किरण खेर जिस प्रकार शो में सबके सामने मलाइका को बातें सुनाती हैं वो देखकर करण जौहर शॉक्ड रह जाते हैं। करण की हंसी नहीं रुकती। वायरल वीडियो पर प्रशंसक भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और किरण खेर के बेबाक अंदाज पर फिदा हो रहे हैं।

 

Advertisement