नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों को लेकर किसान और केंद्र सरकार आमने-सामने है. ऐसे में अब किसान आंदोलन सड़क से संसद तक पहुंच चुका है. यही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित लिया है. इसी क्रम में भारतीय सेलेब्रिटीज भी जमकर किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करते हुए नजर आए.
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
बता दें, भारत रत्न लता मंगेशकर, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कंगना रनौत जैसे कई सेलिब्रिटीज ने किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी. वहीं, अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने संकेत दिए हैं कि राज्य सरकार इन सभी भारतीय सेलिब्रिटीज के ट्वीट को लेकर जांच करा सकती है.
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट मामले में देशमुख से हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ‘गृह मंत्री ने कहा है कि यह गंभीर मामला है. इन सेलिब्रेटिज़ के ट्वीट्स समान कैसे हो सकते हैं. इन सेलिब्रिटीज पर ट्वीट करने के लिए कोई दबाव तो नहीं डाला गया. इसकी जांच होनी चाहिए.’
मालूम हो, देश के अन्नदाता लगभग ढाई महीने से दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.