नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल के दाहिनी जांघ में लगी चोट की सफल ऑपरेशन हुआ। केएल राहुल ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही टीम में वापसी करना चाहते हैं। दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान राहुल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के कारण केएल राहुल पूरे आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से भी बाहर हो गए थे।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
सफल ऑपरेशन के बाद केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, सभी लोगों को हाइ! मेरी अभी-अभी सर्जरी हुई है। यह सफल रही। उस दौरान मैं सहज रह सकूं, यह सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद। सब कुछ सुचारू रूप से चला। उनके पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव और सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है।
WTC में केएल राहुल की जगह ईशान किशन को जगह
बता दें कि, केएल राहुल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने के बाद उनकी जगह ईशान किशन को जगह दी गयी है। हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान का कहना है कि वह मैदान पर लौटने के लिए दृढ़ हैं। उन्होंने कहा- मैं अब ठीक होने की राह पर हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और मैदान पर वापस आने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।