KL Rahul on Sanjiv Goenka: आईपीएल 2024 के 48वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 8 मई को खेले गए इस मैच के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) का कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को फटकार लगाते हुए एक वीडियो खूब चर्चा में रहा। वहीं, इस घटना के करीब एक सप्ताह बाद राहुल का पहला बयान सामने आया है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
दरअसल, संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की ओर से डगआउट में केएल राहुल (KL Rahul) को फटकार लगाए जाने की क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने तीखी आलोचना की थी। चर्चा इस बात की भी थी कि राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनकी जगह निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को कप्तान बनाया जाएगा। उस विवाद के बाद केएल राहुल ने पहली मालिक संजीव गोयनका और लखनऊ टीम को लेकर बातें की हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ के फैंस को स्टेडियम में आकर अपनी टीम को सपोर्ट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल बतौर नई फ्रेंचाइजी हमारे लिए अच्छे गए हैं। हमारे पास टीम में नए कोच जस्टिन लैंगर हैं। इसके साथ ही हमारे साथ टीम मालिक के तौर पर संजीव गोयनका हैं, उनके द्वारा बहुत ही कॉम्पिटेटिव फ्रेंचाइजी बनाई गई है। टीम का बैलैंस शानदार है।
“We are trying to build a really solid & competitive franchise” – @klrahul on building a squad with the blend of experience & youth!
🫡 Watch him in action in this #Race2PlayoffsWeekOnStar as he takes on Delhi at their home ground tonight!
पढ़ें :- IPL 2025 Retention List : मुंबई इंडियंस से लेकर आरसीबी तक; जानें आईपीएल खिलाड़ियों की संभावित रिटेंशन लिस्ट
How will the skipper of Lucknow… pic.twitter.com/R58dwyaBh4
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 14, 2024
केएल राहुल ने आगे कहा कि टीम का सपोर्ट करने जरूर आएं, जैसा कि आपने पहले किया है। आप जब तेज आवाज में टीम को चीयर करते हैं तो उससे एक बड़ा अंतर पैदा होता है। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज यानी 14 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होने वाली है। इस मैच में दोनों ही टीमों का जीतना बेहद जरूरी होगा।