लखनऊ। मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने नई माइक्रो ब्लागिंग साइट थ्रेड्स (Threads) को लॉन्च किया है। लांच होते ही थ्रेड्स (Threads) के यूजर्स (Users) तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ घंटों के अंदर ही एक करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इस ऐप पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लिया। वहीं, थ्रेड्स (Threads) को ट्विटर (Twitter) के प्रतिद्वंदी के रूप में माना जा रहा है। हालांकि, ये ऐप फिलहाल एक स्टैंडअलोन ऐप नहीं लग रहा है।
पढ़ें :- X Down : भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन, एक्सेस करने में हो रही है दिक्कत
दरअसल, Threads ऐप में बाई डिफॉल्ट (By Default) आपके इंस्टाग्राम (Instagram) का सारा डेटा सेव हो रहा है। ऐसे में इस ऐप को अकेले डिलीट नहीं किया जा सकता है। अगर आप ऐप की प्रोफाइल डिलीट करते हैं तो आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल डिलीट हो सकती है। ऐप के FAQ पेज यानी सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों वाले पेज में एक सवाल था- क्या इस ऐप को डिलीट किया जा सकता है? इसके जवाब में लिखा है, ‘आप अपने इंडिविजुअल पोस्ट्स (Individual posts) डिलीट कर सकते हैं। लेकिन थ्रेड्स प्रोफाइल (Threads Profile) और डेटा डिलीट (Data Delete) करने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट (Instagram Account Delete) करना होगा।’
साधारण शब्दों में समझें तो अगर आपने थ्रेड्स अकाउंट (Threads Account) बनाया है और आप उसे यूज़ (Use) नहीं करना चाहते हैं तो थ्रेड्स अकाउंट डिएक्टिवेट (Threads account deactivate) कर सकते हैं। लेकिन आपने अगर गलती से भी अपना थ्रेड्स प्रोफाइल डिलीट किया तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट करना पड़ जाएगा। वहीं, अगर आप थ्रेड्स अकाउंट डिएक्टिवेट (Threads account deactivate) करते हैं तो जब तक अकाउंट डिएक्टिवेट (Account Deactivate) रहेगा तब तक आप अपने अकाउंट के पोस्ट और इंटरैक्शन देख नहीं पाएंगे।
हालांकि, आपका अकाउंट और उसका डेटा डिलीट नहीं होंगे। सबसे चिंता की बात यह है कि थ्रेड्स अकाउंट इंस्टाग्राम का डेटा इस्तेमाल कर रहा है। यह इंस्टाग्राम के लॉगइन इनफॉर्मेशन, नाम, यूजरनेम, प्रोफाइल की पूरी जानकारी (Profile Information), फॉलोअर्स (Followers), फॉलोइंग लिस्ट और यूजर की एज (Age) भी इंस्टाग्राम एक्सेस (Instagram Access) कर रहा है। मेटा इंस्टाग्राम के डेटा का इस्तेमाल थ्रेड्स को पर्सनलाइज करने के लिए कर सकता है।