नई दिल्ली। भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रुप में कार्यकाल की शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा टी-20 सीरीज के साथ हुई। बीतें बुधवार हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। टी20 विश्वकप(World Cup) से भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने चार साल बाहर रहने के बाद भारत की लिमिटेड ओवरों की टीम में वापसी की है। उन्हें 2017 के मध्य से एक भी लिमिटेड ओवरों का मुकाबला खेलने को नहीं मिला था और हाल ही में टीम के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर भी उन्होंने दर्शक की ही भूमिका निभाई थी।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
जब अश्विन से पुछा गया कि राहुल के कोच बनने पर क्या परिर्वतन होगा इस मुद्दे पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन भारत के इस टॉप स्पिनर(Top Spinar) को भरोसा है कि इस दिग्गज के मार्गदर्शन में ड्रेसिंग रूम में खुशियां लौटेंगी। द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री की जगह ली है। भारतीय टीम में नया लीडरशिप ग्रुप बना है। द्रविड़ ने शास्त्री की जगह ली है तो टी-20 में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं। पहले टी-20 के संदर्भ में अश्विन ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि गेंद की स्पीड(Speed) धीमी करने से काफी फायदा हो रहा है।