नई दिल्ली। बीतें शुक्रवार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इन दोनों क्रिकेटर्स के ‘लंबे’ करियर को लेकर एक मजेदार पोस्ट किया। पोस्ट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तस्वीरें पोस्ट की गई जिन्हें साल 2053 की बताई गई। 2053 में एंडरसन 70 साल के और ब्रॉड 66 साल के होंगे। फ्रेंचाइजी का ये ट्वीट और इन दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- Melbourne Test से पहले Jadeja के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मचा बवाल; ऑल राउंडर की इस बात से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची
बता दें कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी की है। वापसी करते ही एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 ओवर में 4 विकेट लिए। वहीं ब्रॉड ने 13 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट हासिल किया।