Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सनी लियोनी को जानिए क्यूं खानी पड़ी कसम, वीडियो वायरल

सनी लियोनी को जानिए क्यूं खानी पड़ी कसम, वीडियो वायरल

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी सोशल मीडिया पर आए दिन वह अपने प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह कसम खाते हुए कहती हैं । जिसमें वह कह रही है कि यकीन करो मैं काम रही थी। सनी का यह पोस्ट वायरल हो चुका है।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

 

पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला

फोटो में सनी लियोन रेत पर बैठी हुई दिख रही हैं। उनके बैकग्राउंड में कई लड़के पिल्लर पर खड़े होकर ब्लैक आफटफिट में स्पाइडर मैन, कैटमैन, बैटमैन , खतरनाक विलेन जैसा रूप धारण किये हुए नजर आ रहे हैं।

रेड ड्रेस में दिखीं खूबसूरत

इस फोटो को शेयर करते हुए सनी कैप्शन में लिखती हैं कि ‘मैं कसम खा रही हूं कि मैं कर रही थी’। फोटो में वह रेड ड्रेस में दिख रही हैं। इस फोटो के जरिए सनी किसे यकीन दिला रही हैं, ये बात वहीं जानें। हालांकि उनका पोस्ट वायरल हो चुका है।

प्रैंक हुआ गलत

इससे पहले सनी ने एक प्रैंक शेयर की थीं, जिसमें वह एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स 3 की टीम के साथ प्रैंक करने जा रही थी लेकिन वो नहीं कर पाईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘प्रैंक गलत हो गया’। वीडियो में वाइट कैप, ट्रैक पेंट्स और नियॉन टी-शर्ट पहनी हुई नजर आई थीं।

पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म

 

तीन लोग मिलकर सनी को ड्रेस पहनाने की कोशिश करते दिखाई दिए

इससे पहले सनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तीन लोग मिलकर सनी को ड्रेस पहनाने की कोशिश करते दिखाई दिए थे। वीडियो क्लिप में देखा गया था कि सनी की ड्रेस में लगी जिप बंद करने में एक साथ तीन लोगों के पसीने छूट गए।

पढ़ें :- कपूर खानदान का एक और बेटा बना दूल्हा, परिवार के सामने आदर जैन संग लिप-लाॅक का वीडियो हुआ वायरल

 

स्प्लिट्सविला की शूटिंग में बिजी हैं सनी लियोनी 

सनी लियोनी अब बॉलीवुड में जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया है। फिल्मों के साथ साथ वह अक्सर टीवी शो में भी नजर आती हैं और स्प्लिट्सविला के होस्ट के तौर पर उनकी पहचान बन गई है, जहां वह रणविजय के साथ नजर आती हैं। सनी इन दिनों स्प्लिट्सविला -3 की शूटिंग में बिजी हैं।

पढ़ें :- लोहड़ी मनाते हुए Geeta Basra पोज देती आई नजर, देखें वीडियो
Advertisement