Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर देशभर में बवाल जारी है। डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर देश के अल-अलग हिस्सों में प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस घटना के बाद राज्य की ममता सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपनों के निशाने पर भी है। कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष लगातार चौथे दिन सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे मामले में पूछताछ कर रही है।
पढ़ें :- बिहार के सीएम नीतीश कुमार हिजाब के खीचने की हरकत पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिया बड़ा बयान
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है। जैसे ही उन्हें समय मिलता है तो वह दिल्ली जाएंगे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार को कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपनी महिलाओं को नाकाम किया है।
दिल्ली एम्स समेत राष्ट्रीय राजधानी के अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या और कोलकाता के आरजी कर अस्पताल पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा किए गए हमले के खिलाफ आज से एक अनोखे ‘ओपीडी’ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।