Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kundra Pornography Case: शर्लिन ने वीडियो शेयर कर पूनम की बातों का किया खंडन, कहा- माय हार्ट गोज आउट फॉर शिल्पा एंड हर किड्स

Kundra Pornography Case: शर्लिन ने वीडियो शेयर कर पूनम की बातों का किया खंडन, कहा- माय हार्ट गोज आउट फॉर शिल्पा एंड हर किड्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: सॉफ्ट पोर्नोग्राफी मामले के मास्टर माइंड राज कुंद्रा की लगातार मुसीबतें बढ़ती जा रहीं हैं। लगातार क्राइम साइबर सेल के अधिकारी एक के बाद एक खुलासा करते जा रहें हैं वहीं दूसरी तरह शालिन के स्टेस्टमेंट के बाद मॉडल पूनम पांडे ने ने भी कई ऐसे खुलासे किए जिन्हे जान सभी दंग हैं।

पढ़ें :- गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से नहीं खाया खाना, दोस्त ने किया खुलासा कहा- उनपर ब्लैक मैजिक...

दरअसल बुधवार को पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर कहा था, शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए उनका दिल बाहर आया जा रहा है। वहीं अब इस पर शर्लिन चोपड़ा ने इस वीडियो पर तंज़ करते हुए नजर आ रहीं हैं। इस वीडियों में शर्लिन इंडियन आउटफिट में नजर आ रहीं हैं।

इस वीडियो में शर्लिन कहतीं हैं। ‘नमस्कार दोस्तों, पिछले कुछ दिनों से कई पत्रकार मुझे कॉल कर रहे हैं, मैसेज कर रहे हैं कि इस विषय पर मेरा क्या कहना है। आप सबको मैं बता दूं कि महाराष्ट्र सायबर सेल की इनवेस्टिगेटिव टीम को जिस व्यक्ति ने सबसे पहले अपना बयान दिया वो कोई और नहीं, बल्कि मैं हूं। जिस व्यक्ति ने महाराष्ट्र सायबर सेल को आर्मस प्राइम के बारे में जानकारी दी वो मैं हूं।’

कहने का तात्पर्य ये है कि जब मुझे समन नोटिस भेजे गए थे महाराष्ट्र सायबर सेल के द्वारा, तो औरों की तरह।।। जो कहते हैं कि माय हार्ट गोज़ आउट फॉर शिल्पा एंड हर किड्स। मैं अंडरग्राउंड नहीं हुई थी। लापता नहीं हुई। गायब नहीं हुई। मैंने ये शहर या देश छोड़कर भागने की कोशिश नहीं की। मार्च 2021 में सायबर सेल के ऑफिस में जाकर अपना निष्पक्ष बयान दिया। उन्होने इसके साथ ही और भी कई बातों का खुलासा किया जिसे आप इस वीडियो में देख सकतें हैं।

 

पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
Advertisement