labubu doll Damned : लबूबू डॉल की चर्चायाएँ जोरों शोरों से चल रही हैं। इस डॉल पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स फिदा हैं। इसे लेकर लोगों में दिन पर दिन क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। हालही में लबूबू डॉल की बिगबॉस में आने की न्यूज़ आई थी। लेकिन एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने इस डॉल को लेकर कुछ ऐसा किस्सा सुनाया है जिसके बाद लोग इस डॉल को शापित मान लिए हैं। अर्चना इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की हैं और इसमें इस किस्से को रिवील किया है।
पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रेसिडेंट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, भारत की राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी रहे मौजूद
पढ़ें :- 'ममता बनर्जी बंगाल में मुसलमानों को दे रहीं धोखा...' कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का वक्फ कानून पर बड़ा बयान
अर्चना ने सुनाया डरावना किस्सा
वीडियो में अर्चना ने कहा कि मेरी एक रिलेटीव की दोस्त ने इस डॉल को खरीदा था और उसके बाद से उसके घर में अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगीं। उस दोस्त की शादी पहले से ही फिक्स हो रखी थी जो बाद में टूट गई। अर्चना ने आगे कहा कि जिस दिन ये डॉल वो अपने घर लेकर आए थे उसके दूसरे दिन उसके पिता की मौत हो गई। एक्ट्रेस ने कहा कि ये डॉल शापित है। इसके साथ ही अर्चना ने अपने फैंस से इसे ना खरीदने की अपील भी की। अर्चना के इस बात से फैन पूरी तरह सहमत हो गए हैं।