Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ‘Labubu Doll शापित…’, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्चना ने सुनाई डरावनी कहानी ; फैंस को दी डॉल न खरीदने की सलाह

‘Labubu Doll शापित…’, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्चना ने सुनाई डरावनी कहानी ; फैंस को दी डॉल न खरीदने की सलाह

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

labubu doll Damned : लबूबू डॉल की चर्चायाएँ जोरों शोरों से चल रही हैं। इस डॉल पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स फिदा हैं। इसे लेकर लोगों में दिन पर दिन  क्रेज़ बढ़ता जा रहा है।  हालही में लबूबू डॉल की  बिगबॉस में आने की न्यूज़ आई थी। लेकिन एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने इस डॉल को लेकर कुछ ऐसा किस्सा सुनाया है जिसके बाद लोग इस डॉल को शापित मान लिए  हैं। अर्चना इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की हैं  और इसमें इस किस्से को रिवील किया है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं

  अर्चना ने सुनाया डरावना  किस्सा

वीडियो में अर्चना ने कहा कि मेरी एक रिलेटीव की दोस्त ने इस डॉल को खरीदा था और उसके बाद से उसके घर में अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगीं। उस दोस्त की शादी पहले से ही फिक्स हो रखी थी जो बाद में टूट गई। अर्चना ने आगे कहा कि जिस दिन ये डॉल वो अपने घर लेकर आए थे उसके दूसरे दिन उसके पिता की मौत हो गई। एक्ट्रेस ने कहा कि ये डॉल शापित है। इसके साथ ही अर्चना ने अपने फैंस से इसे ना खरीदने की अपील भी की। अर्चना के इस बात से फैन पूरी तरह सहमत हो गए हैं।

 

 

 

पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
Advertisement