लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लालू और मुलायम परिवार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, अब ये गांधी परिवार के पिछलग्गू बन गए हैं। कभी ये लोग कांग्रेस को जड़ से उखाड़ने का दम भरते थे।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और अखिलेश यादव इन दिनों एक दूसरे पर खूब निशाना साध रहे हैं। हर दिन दोनों दल के नेता एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। सोमवार को केशव मौर्य ने सोशल मीडिया के एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर हमला बोला है।
कांग्रेस को कभी जड़ से उखाड़ने का दम भरने वाले लालू और मुलायम परिवार आज दोनों खुद ही कांग्रेस के बैसाखी बन चुके हैं। पिछड़ा वर्ग की राजनीति का दम भरने वाले यह दोनों परिवार उस कथित गांधी परिवार के पिछलग्गू बने हुए हैं जिसने दशकों तक पिछड़ों का खून चूसा।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 19, 2024
पढ़ें :- नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, CEO लोकेश एम हटाए गए, जांच के लिए SIT गठित
उन्होंने लिखा कि, ”कांग्रेस को कभी जड़ से उखाड़ने का दम भरने वाले लालू और मुलायम परिवार आज दोनों खुद ही कांग्रेस के बैसाखी बन चुके हैं। पिछड़ा वर्ग की राजनीति का दम भरने वाले यह दोनों परिवार उस कथित गांधी परिवार के पिछलग्गू बने हुए हैं जिसने दशकों तक पिछड़ों का खून चूसा।”