Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लालू प्रसाद यादव ने केंद्र को दिखाया आईना, बोले- मोदीजी, आप नहीं रहोगे तो क्या गति होगी? सोच लीजिए

लालू प्रसाद यादव ने केंद्र को दिखाया आईना, बोले- मोदीजी, आप नहीं रहोगे तो क्या गति होगी? सोच लीजिए

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। राजद सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)  एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं। राजद स्‍थापना दिवस (RJD Foundation Day) पर बुधवार को वो पार्टी कार्यालय पहुंचे तो समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर जुबानी हमला बोला। बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पार्टी के वीरचंद पटेल पथ स्थित प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस कार्यक्रम (Foundation Day Program) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर जुबानी वार चलाए।

पढ़ें :- राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपए, मोदी ने गिराई पीएम पद की गरिमा : प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा कि आज देश की एकता-अखंडता और भाईचारे को रौंदा जा रहा है। राम-रहीम के बंदों को नफरत में धकेला जा रहा है। बाबा साहेब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) ने जो संविधान दिया था, उस संविधान को सांप्रदायिक ताकत खत्म करने का काम कर रही है।

राजद सुप्रीमो ने कहा ‘हम डरनेवाले नहीं’

राजद सुप्रीमो (RJD Supremo)  ने अपने और अपने परिवार पर सीबीआई केस को लेकर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों में ऐसे ही गरीब लोगों को सताया जाता था। लोग जुल्म करते थे और कहते थे कि केस कर देंगे। हाईकोर्ट तक पहुंचा देंगे। हम डरनेवाले नहीं हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होना है, अभी कर्नाटक तो झांकी है। उन्होंने मोदी सरकार (Modi Government) पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबी-बदहाली मिटाने की सूझबूझ नहीं है। मोदी जी विधायकों को खरीद कर सरकार बना रहे हैं।

मोदी सरकार को आईना दिखाने की भी कोशिश की

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

राजद सुप्रीमो (RJD Supremo)  ने आगे कहा कि फासीवादी ताकतें आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। अन्याय-जुल्म ज्यादा दिन नहीं चलता। और मुकदमा करो। हमको केस करके डराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मोदी सरकार को आईना दिखाने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि हम नहीं रहेंगे तो फूल-माला चढ़ाया जाएगा। मोदीजी, आप नहीं रहोगे तो क्या गति होगी, सोच लीजिए। भाजपा-संघ वाले कहीं कान फूंक रहे होंगे। पार्टीजन गरीब, पिछड़े और अनुसूचित जाति की बस्तियों में जाएं और सच्चाई बताएं।

लालू यादव ने राजद के गठबंधन की भी बताई कहानी 

कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)  ने राजद (RJD) के गठबंधन की कहानी भी बताई। उन्होंने कहा कि तब हम पर मुकदमे किए जा रहे थे, हमें प्रताड़ित किया जा रहा था। मैंने महसूस किया कि मेरी प्रतिष्ठा गिराने की कोशिश हो रही है। इसलिए मैंने बहुत विचार किया और साथियों से नया दल बनाने की राय ली। उन्होंने कहा कि फिर जो दल बना, वो आपके सामने है। राजद ने विकास से लेकर हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है।

Advertisement