Laung Ke Totke : लौंग की सुगंध मन मस्तिष्क को तरोताजा कर देती है। लौंग एक चमत्कारी औषधि के साथ पूजा अनुष्ठान के लिए अनिवार्य फल है। लौंग के प्राकृतिक गुण इसको सकारात्मक ऊर्जा का प्रमुख स्रोत बनाते है। पाचन के लिए महत्वपूर्ण लौंग के टोटके अद्भुत होते है। शीघ्र ही सफलता दिलाते है। लौंग के उपायों के बारे जिन्हें करके जीवन की बाधाओं को दूर किया जा सकता है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
1.घर से निकलते समय दो लौंग मुंह में रखें लें। इस उपाय से कार्य में सफलता मिलती है।
2.अमावस्या या पूर्णिमा की रात 11 या 21 लौंग कपूर के साथ जलाएं और इसके बाद देवी लक्ष्मी का ध्यान करें। ऐसा करने से रुका हुआ धन प्राप्त होता है।
3.मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसमें लौंग का जोड़ा डालें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें।
4.शुक्रवार के दिन लाल कपड़े में 5 कौड़ियां और 5 लौंग बांध लें। इसके बाद पोटली बनाकर उसे अपनी तिजोरी रख दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन में बरकत होती है और सफलता मिलती है।