नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (All-rounder Stuart Binny) ने सोमवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement from all forms of cricket) का एलान कर दिया है। स्टुअर्ट बिन्नी ( Stuart Binny)ने भारत के तरफ से छह टेस्ट, 14 वन-डे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (3 T20 international matches) खेले हैं। बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (टी-20) 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेला था।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
बिन्नी कहा कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैंने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (retirement from international cricket) लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने से मुझे बहुत खुशी मिली। मुझे इस पर गर्व है। बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, विभिन्न टीमों, साथी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में उनकी मदद की।
बिन्नी के नाम आज भी भारत के लिए वन-डे में बेस्ट गेंदबाजी का रिकॉर्ड (Best bowling record in ODIs) दर्ज है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2014 में ढाका में खेले गए वन-डे मुकाबले में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकार्ड तोड़ा था, जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट लिए थे। बिन्नी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 194 रन और तीन विकेट दर्ज हैं। वहीं, वन-डे अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 230 रन और 20 विकेट लिए हैं जबकि तीन टी-20 में बिन्नी के नाम 35 रन और एक विकेट दर्ज हैं। वहीं, बिन्नी ने 95 प्रथम श्रेणी मैचों में 4796 रन बनाए हैं। इसके अलावार 148 विकेट भी झटके हैं। वहीं 100 लिस्ट ए मैचों में 1788 रन बनाने के साथ ही 99 विकेट भी हासिल किए हैं।