Leh Incident: लेह के दुर्गक इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
लेह DC संतोष सुखदेवे ने बताया, आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यह पूरे लद्दाख के लोगों के लिए दुखद है। यह हादसा दुरबुक पहुंचने से 3 किलोमीटर पहले हुआ। बस में 27 लोग सवार थे जो लेह से दुरबुक जा रहे थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों को फ्रैक्चर है, सभी घायलों का इलाज जारी है।
रेस्क्यू में लगाए गए तीन हेलीकॉप्टर
प्रशासन ने घायलों को लेह के जिला अस्पताल ले जाने के लिए तीन हेलीकॉप्टरों की तैनाती की है। बचाव कार्य भारतीय सेना, लद्दाख पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारियों और स्थानीय निवासियों द्वारा तेजी से शुरू किए गए, जिन्होंने मिलकर घायलों को स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचाने में मदद की।