Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Lexus Urban SUV NX 350h Overtrail : लेक्सस ने भारत में लॉन्च की नई लग्जरी कार , जानें कीमत और खूबियां

Lexus Urban SUV NX 350h Overtrail : लेक्सस ने भारत में लॉन्च की नई लग्जरी कार , जानें कीमत और खूबियां

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lexus Urban SUV NX 350h Overtrail : लेक्सस  ने अपनी नई अर्बन एसयूवी एनएक्स 350एच ओवरट्रेल भारत में लॉन्च कर दी है। इस कार की कीमत 71.17 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। आप इसे लेक्सस गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर्स से खरीद सकते हैं। यह एसयूवी खासतौर पर लाइफस्‍टाइल और ड्राइविंग अनुभव को ध्‍यान में रखते हुए बनाया है। भारतीय ग्राहकों को इस गाड़ी से दमदार प्रदर्शन के साथ ही कम्‍फर्ट भी मिलेगा।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

इंजन
नई अर्बन एसयूवी एनएक्स 350एच ओवरट्रेल में 2.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 179 किलोवाट का संयुक्त पावर आउटपुट पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें बेहतर एवरेज के लिए लिथियम-आयन बैटरी और रिवाइज्‍ड ड्राइव फोर्स के साथ हाइब्रिड सिस्टम को जोड़ती है।

फीचर्स
इस कार में इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, रिमोट एसी, रिमोट पावर विंडो, पैनोरमिक यूवी और आईआर कट रूफ, ड्यूल टोन इंटीरियर, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल, डिजिटल इंंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मेमोरी सीट्स, ई-कॉल, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, रिमोट इमोबिलाइजेशन, ड्राइवर अलर्ट, फाइंड माई कार, सर्विस हिस्‍ट्री, सर्विस रिमाइंडर, रोड साइड असिस्‍टेंस, प्रो केयर, ई-लैच तकनीक, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्‍टेंस, लेन डिर्पाचर अलर्ट, प्री-कॉलिजन सिस्‍टम, एसआरएस एयरबैग और सेफ एग्जिट असिस्‍ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Advertisement