Libya Flood Disaster Update: उत्तरी अफ्रीकी देशों में प्रकृति के एक बाद एक अपना कहर बरपा रही है, पिछले दिनों मोरक्को में आए भूकंप से मची तबाही से अभी लोग उबर ही रहे थे कि एक और उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया पर प्रकृति ने अपना कहर बरपाया है। यहां पर विनाशकारी तूफान ‘डेनियल’ के बाद आयी बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीबिया में तूफान ‘डेनियल’ के बाद आयी बाढ़ के कारण अब तक 5300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दस हजार से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बाढ़ का कहर लीबिया के पूर्वी इलाके में देखने को मिला है, जहां डर्ना शहर पूरी तरह तबाह हो गया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अबू-लामोशा ने बताया है कि डर्ना में मरने वालों की संख्या 5300 से अधिक हो गई है।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पहले से ही बाढ़ग्रस्त इलाकों में दो बांध के टूट गए। जिसके बाद पानी का सैलाब आ गया और हजारों लोग बह गए। बाढ़ में बहने वाले ज्यादातर जिनमें से अधिकांश लोग अब भी लापता हैं। बाढ़ के कारण डर्ना शहर का एक चौथाई हिस्सा बर्बाद हो चुका है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस और टेड क्रिसेंट सोसाइटीज के लीबिया के दूत टैमर रमदान के मुताबिक बाढ़ के बाद से 10 हजार लोग लापता हैं।