लखनऊ। पब्लिक प्लेस पर बने पिंक टॉयलेट्स में अब ताले लटके हुए नहीं मिलेंगे। साथ ही पिंक टॉयलेट्स पर महिला कर्मचारियों को भी तैनात किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फैसला राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
पढ़ें :- Viral Video: नौ महिने के बाद जेल से रिहा होने पर खुशी से नाचने लगा कैदी, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि प्रदेशभर से शिकायतें आ रही थी कि सरकार द्वारा बनाए गए पिंक टॉयलेट में ताले लटके लगे रहते है।
जिससे महिलाओं को परेशानी होती है। कई स्थानों पर जैसे बस स्टैंड और मार्केट, टॉयलेट्स में कर्मचारी नहीं होते है अगर होते हैं तो पुरुष कर्मचारी वहां तैनात होते है जिससे महिलाओं को दिक्कत होती है।महिला आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए परिवहन विभाग नगर विकास और स्थानीय निकायों को निर्देश दिए है कि वो सुनिश्चित करें कि पिंक टॉयलेट्स हमेशा खुले रहें और वहां महिला कर्मचारी जरुर मौजूद रहें।