Lok Sabha by-elections: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Azamgarh) में उपचुनाव होना है। इन सीटों के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव और रामपुर से घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने केवल आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और यहां से गुड्डू जमाली को प्रत्याशी बनाया है।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
हालांकि, सपा ने अभी तक अधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। इन दोनों सीटों पर 2019 में सपा ने जीत हासिल की थी। ऐसे में सपा के सामने बड़ी चुनौती है। उधर, आजगढ़ सीट से बसपा और भाजपा ने मुस्लिम और यादव प्रत्याशी उतारकर सपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
बसपा प्रत्याशी जमाली इस निर्वाचन क्षेत्र में एक लोकप्रिय मुस्लिम नेता हैं और अगर उन्हें अपने समुदाय के साथ-साथ दलितों का भी समर्थन मिलता है, तो वे सपा को परेशान कर सकते हैं। वहीं, भाजपा ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को यहां से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में यादव वोट किसकी तरफ जाता है ये देखने वाली बात होगी।
निरहुआ पहले ही अभियान शुरू कर चुके हैं और बीजेपी सूत्रों की माने तो भोजपुरी के दो अन्य सितारे सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी निरहुआ के लिए प्रचार करेंगे। निरहुआ का अभियान इस बात पर केंद्रित है कि अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के लोगों को उनके हाल पर ‘छोड़ दिया’। उधर, रामपुर सीट से भाजपा ने आजम खान के करीबी घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा है। ऐसे में रामपुर से भी सपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि रामपुर से आजम खान के परिवार के किसी व्यक्ति को सपा प्रत्याशी बनाएगी।