Lok Sabha Election 2024 Date Announcement Today : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान (Lok Sabha Election Date Announcement) होने जा रहा है। शुक्रवार को ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू के चुनाव आयुक्त का पदभार संभालने के बाद तारीखों के एलान की जानकारी दी गयी। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान (Voting) सात चरणों में हो सकता है।
पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
लोकसभा और उसके साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग (Election Commission) 16 मार्च को दोहापर तीन बजे करेगा। इससे पहले शुक्रवार को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किए गए ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने अपना पदभार संभाला। इसके बाद दोनों ही अधिकारियों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में हिस्सा भी लिया। इसके बाद ही आयोग ने चुनाव कार्यक्रम के भी 16 मार्च को घोषित करने का एलान किया।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की भी जानकारी दी है। इसमें ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव तो पहले से होने तय है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव कराने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में चुनाव की संभावना काफी कम है।