Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव पूरे हो चुके हैं। चार चरण चुनाव के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ से अपने अपने दावे किए जा रहे हैं। इन सबके बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बनगांव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि, अब तक हुए मतदान में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हो चुका है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की ,जाने कौन-कौन है शामिल?
अमित शाह ने कहा कि, चार चरण के मतदान पूरे हो गए हैं। 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। पश्चिम बंगाल में भी 18 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। इन 380 सीटों पर हुए चुनाव में पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। अब आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।
इसके साथ ही कहा, ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को खुली छूट दे रखी है। बांग्लादेश से आने वाले इन घुसपैठियों को खुश करने के लिए ममता बनर्जी CAA का विरोध कर रही हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, ममता दीदी को जितना विरोध करना है वो करें, एक-एक शरणार्थी को नागरिकता देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करेंगे। साथ ही कहा, ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए पैसों और योजनाओं का नाम बदलकर अपने नाम पर कर देती हैं। मोदी जी ने हर गांव में पीएम सड़क योजना भेजी, ममता जी ने उसका नाम बंगाल ग्राम सड़क योजना कर दिया। इसी तरह ममता जी ने पीएम फसल बीमा योजना, पीएम आवास योजना और जल जीवन मिशन का नाम भी बदल दिया।
इसके साथ ही कहा, ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा वाले आएंगे, तो लक्ष्मी भंडार योजना बंद कर देंगे। मैं आपको बताकर जाता हूं कि भाजपा कोई भी योजना बंद करने वाली नहीं है, हम लक्ष्मी भंडार योजना में 100 रुपये और बढ़ाएंगे।