Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना (Shiv Sena) ने आठ उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इसमें कोल्हापुर से संजय मंडलीक तो हिंगोली से हेमंत पाटिल को टिकट दिया गया है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
बता दें कि, महाराष्ट्र में महायुति के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति लगभग पूरी हो गई है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें पर NDA के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में 28 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ने जा रही है। इसके अलावा 14 सीटों पर शिवसेना (शिंदे गुट) चुनाव लड़ेगी। वहीं, 5 सीटों पर एनसीपी (अजित पवार गुट) अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। वहीं, महायुति गठबंधन के साथी राष्ट्रीय समाज पार्टी को एक सीट देने का निर्णय लिया गया है।