Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक के कलबुर्गी में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, नरेंद्र मोदी हमेशा ‘मोदी की गारंटी’ की बात करते हैं। मोदी की गारंटी थी…विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा, सबके खाते में 15 लाख रुपए दूंगा, युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दूंगा और किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा..लेकिन किया कुछ भी नहीं।
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह
The Modi government is misusing the ED, CBI and Income Tax department to target the opposition and topple govts in non-BJP ruled states.
While Prime Minister Modi claims to be fighting corruption, the BJP is working like a washing machine where the people accused of corruption… pic.twitter.com/0BPA3rHPl2
— Congress (@INCIndia) April 12, 2024
पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
साथ ही कहा, मोदी सरकार विपक्ष को निशाना बनाने और गैर-भाजपा शासित राज्यों में सरकारें गिराने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है। जहां प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा करते हैं, वहीं भाजपा वॉशिंग मशीन की तरह काम कर रही है, जहां भ्रष्टाचार के आरोपी लोग क्लीन चिट पाने के लिए शामिल हो सकते हैं।