Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पूरे देशभर में सियासी पारा बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सबकी नजर टिकी हुई है। हाल में ही समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर आए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष बनने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य भी लोकसभा के चुनावी दंगल में उतर सकते हैं।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
दरअसल, बिना शर्त उन्होंने इंडिया गठबंधन के समर्थन का एलान किया था। इसके बाद से अटकलें थीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य भी चुनाव लड़ सकते हैं। अब लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद उनके चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें तेज हो गयीं हैं। हालांकि, अभी उनकी तरफ से इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
बता दें कि, बीते दिनों यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी। मुलाकात की जानकारी खुद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने सोशल मीडिया के जारिए दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि दोनों ने औपचारिक भेंटवार्ता में इंडिया गठबंधन के विस्तार पर सकारात्मक चर्चा की।