Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे टीएमसी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल, टीएमसी का 10 प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा था। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया।
पढ़ें :- इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर जाहिल और वाहियात आदमी बताया, ममता बनर्जी से पूछा कि क्यों नहीं कर रहीं वो इसके खिलाफ कार्रवाई?
बता दें कि, टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचा। टीएमसी नेता डोला सेन ने कहा कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है और विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन जांच एजेंसियों के चीफ को हटा देना चाहिए जिससे कि चुनाव में हर दल को समान मौका मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी तरह से चुनाव से पहले ही हमारे नेताओं को गिरफ्तार करवा लेना चाहती है।