Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान, इस्कॉन ने किया बड़ा दावा

भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान, इस्कॉन ने किया बड़ा दावा

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हाल ही में हुए हमले को लेकर दुनियाभर में चर्चाएं हो रही हैं। कोई ट्रंप की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों पर सवाल खड़े कर रहा तो कोई हमलावर की उम्र पर बात कर रहा है। इसी बीच, इस्कॉन (ISKCON) की तरफ से  बड़ा दावा किया जा रहा है कि ट्रंप की जान भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) ने बचाई है।

पढ़ें :- Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट

इस्कॉन मंदिर कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास (Radha Raman Das, Vice President of ISKCON Temple Kolkata) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक लंबा सा पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कहा कि सच में ट्रंप की जान बचने के पीछे भगवान का हाथ है। ट्रंप को भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) ने बचाया है। इसके लिए उन्होंने 1976 की रथयात्रा का जिक्र किया।

गौरतलब है कि रविवार सुबह-सुबह ये जानकारी सामने आई थी कि पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ऊपर  गोलियां चलाई गई थीं। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। इस घटना में उनके कान में चोट लगी थी।

 

ठीक 48 साल पहले…
इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता ने कहा, ‘ठीक 48 साल पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव (Jagannath Rathayatra festival) को बचाया था। अब उन्हीं की कृपा से ट्रंप की जान बची है। आज जब पूरी दुनिया जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव मना रही है, ऐसे में ट्रंप पर हमला किया गया। जगन्नाथ ने उन्हें बचाकर एहसान चुकाया है। राधारमण दास ने कहा कि जुलाई 1976 में डोनाल्ड ट्रंप ने रथों के निर्माण के लिए मुफ्त में अपना ट्रेन यार्ड देकर इस्कॉन भक्तों को रथयात्रा आयोजित करने में मदद की थी। आज जब दुनिया नौ दिवसीय जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव (Jagannath Rathayatra festival)  मना रही है, तो वहीं उन पर यह भयानक हमला और उनका बाल-बाल बचना जगन्नाथ के हस्तक्षेप को दर्शाता है।

करीब 48 साल पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कृष्ण भक्तों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे थे

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की बल्ले-बल्ले,कंपनी के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ डॉलर का ग्रोथ

उन्होंने कहा कि करीब 48 साल पहले, जब इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON ) न्यूयॉर्क शहर (New York City) में पहली रथ यात्रा आयोजित करने की योजना बना रही थी, तो चुनौतियां बहुत अधिक थीं। उन्होंने आगे कहा कि फिफ्थ एवेन्यू में परेड परमिट देना किसी चमत्कार से कम नहीं था। एक विशाल खाली जगह ढूंढना, जहां रथ बनाए जा सकें, कभी भी आसान नहीं था। हमने हर संभव व्यक्ति का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तभी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  कृष्ण भक्तों के लिए आशा की किरण बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने फिफ्थ एवेन्यू का उपयोग करने की अनुमति थी, जो वास्तव में एक बड़ी बात है।

दैवीय कृपा के कारण बच गई डोनाल्ड ट्रंप की जान

इस्कॉन की ओर से कहा गया है कि ट्रंप की जान दैवीय कृपा के कारण बच गई। ऐसा इसलिए क्योंकि आज से ठीक 48 साल पहले ट्रंप ने जगन्नाथ रथयात्रा ( Jagannath Rath Yatra) के लिए उम्मीद जगा दी थी। दास ने ये भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने 1976 में रथों के निर्माण के लिए फ्री में ट्रेन यार्ड मुहैया करवाया था। उनके इस निर्णय से भक्तों को रथयात्रा आयोजित करने में मदद की थी।

Advertisement