By-elections Azamgarh Rampur 2022: आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी को मिली हार के बाद धर्मेंद्र यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम हार को स्वीकार कर रहे हैं लेकिन आजमगढ़ की जनता का धन्यवाद करूंगा, जिन्होंने मेरा इतना समर्थन किया। उन्होंने कहा कि, मुझे अफसोस है कि मैं इस सीट को नहीं बचा पाया लेकिन 2024 में यहां फिर से साइकिल दौड़ेगी। इस दौरान उन्होंने हार के कारण को भी बताया।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा, जिसके कारण उनको चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली को महज एक मोहरा बताया है। वहीं, 2024 के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जहां से चाहेगी वहां से वो चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि, आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जीत हासिल की है।