LPG cylinder price hiked: महंगाई की मार झेल रही जनता को आज फिर एक बड़ा झटका लगा है। डीजल—पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि के बीच इस बार गैस सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है। गैस सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि से आज जनता की जेब पर फिर से असर दिखेगा।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
बीते कई महीनों से लगातार गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज फिर देश की आइल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 43.5 रुपये का इजाफा कर दिया है।
वहीं 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। लिहाजा, इसके दाम स्थिर रहेंगे। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 884.5 रुपये में मिल रहा है।
कोलकाता में इसका दाम 911 रुपये है। मुंबई में ग्राहकों के लिए यह 884.5 रुपये पर उपलब्ध है और चेन्नई में इसकी कीमत 900.5 रुपये है। बता दें कि, कामर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी होने से खाने पीने की चीजों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।