LPG Gas Cylinder Price: महंगाई से जूझ रही आम जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) के दामों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गयी है। रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद से आम जनता की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर
बताया जाता है तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। वहीं, एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर 14.2 किलोग्राम की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा कर दिया है।
हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि, डीजल पेट्रोल के साथ रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद से लोगों को बड़ा झटका लगा है। बढ़ती महंगाई को लेकर आम जनता काफी परेशान है।