Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. LPG Price : महंगाई से बड़ी राहत, आज से 39.50 रुपये हुआ सस्‍ता एलपीजी सिलेंडर

LPG Price : महंगाई से बड़ी राहत, आज से 39.50 रुपये हुआ सस्‍ता एलपीजी सिलेंडर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Price) की कीमत में कटौती की है। ऐसा करके सरकार ने उपभोक्ताओं को क्रिसमस और नए साल का प्री गिफ्ट दिया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder)की कीमत में 39.50 रुपये की कटौती की है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1757.50 रुपये में मिलेगा।

पढ़ें :- Diwali gift: दीपावली पर योगी सरकार दे रही है मुफ्त सिलेंडर का तोहफा, 1.75 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

हालांकि, डोमेस्टिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कीमतों में कटौती आज यानी 22 दिसंबर से लागू होगी। LPG की कीमत में इस कटौती से होटल और रेस्टोरंट जैसे कमर्शियल रसोई गैस (Commercial LPG Gas )उपयोगकर्ताओं को कुछ राहत मिली है। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी. कीमत में 39.50 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) अब कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा।

नवंबर में 57 रुपये कम हुई थी कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत

पिछले कुछ समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था। वहीं, 16 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी। घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो अगस्त के बाद से इनके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अगस्त के बाद से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

पढ़ें :- Breaking-मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब 300 रुपए की मिलेगी सब्सिडी

आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की गई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है. वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। बता दें कि LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

सरकारी तेल कंपनियां करती हैं कीमतें तय

देश में सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) , भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) हर महीने की पहली तारीख को कुकिंग गैस की कीमतें तय करती हैं। यह कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों को देखते हुए तय की जाती हैं।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

वहीं घरेलू एलपीजी (Domestic LPG) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसके बाद 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 903 रुपये ही रहेगी। बता दें कि घरों की रसोई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) का इस्तेमाल किया जाता है और होटल इंडस्ट्री और रेस्तरां आदि में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं देश में रिकॉर्ड 21वें महीने भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

पढ़ें :- LPG Price Cut : अब कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता, जानें अब नई कीमत
Advertisement