Commercial LPG Gas Cylinder Price Hike: आज (1 दिसंबर) से साल 2024 के आखिरी महीने की शुरुआत हो चुके हैं, लेकिन आखिरी महीने की पहली तारीख को आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। एलपीजी सिलेंडर करीब 16.50 रुपये तक महंगा हुआ है।
पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से रविवार को तमाम शहरों में कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के संशोधित कीमतें जारी की गयी हैं। नई कीमतों के अनुसार, दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें करीब 16.50 रुपये तक बढ़ गयी हैं। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश के चार महानगरों में 1 दिसंबर से लागू कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1818.50 रुपये का हो गया है, जो कि अब तक 1802 रुपये का मिल रहा था। कोलकाता में अब 1927 रुपये का हो गया है, जो कि 1 नवंबर को हुए इजाफे के बाद 1911.50 रुपये का बिक रहा था।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1771 रुपये हो गई है। इसके अलावा, चेन्नई में अब तक 1964.50 रुपये का मिल रहा यह सिलेंडर 1980.50 रुपये में मिल रहा है।