KL Rahul-Sanjiv Goenka Controversy: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की शर्मनाक हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोएनका (Sanjiv Goenka) ने मैदान पर ही कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की क्लास लगा दी थी। जिसका वीडियो अब सुर्खियों में बना हुआ है और गोएनका के इस रवैये की खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच खबरें यह भी सामने आ रही हैं कि केएल राहुल अब आगे के मैचों में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी नहीं करेंगे।
पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) अगले दो मैचों के लिए कप्तानी छोड़ने और बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रीत करने पर विचार कर रहे है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है। फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि अगर केएल राहुल (KL Rahul) बाकी बचे दो मैच में सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं तो प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं होगी।’
हालांकि, एक न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में राहुल के कप्तानी छोड़ने के दावे को गलत बताया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के टीम मैनेजमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने राहुल के कप्तानी छोड़ने की खबर को गलत बताया है। अधिकारी ने कहा कि हम इस समय कप्तान को हटाने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। हमारे पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, उसी पर फोकस कर रहे हैं।