लखनऊ। यूपी पुलिस की रेडियो संवर्ग भर्ती परीक्षा में सोमवार को लखनऊ पुलिस ने सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। असल अभ्यार्थी की जगह परीक्षा देते अमरोहा ज़िले के रहने वाले सॉल्वर सौरभ कुमार को पुलिस ने पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार असल अभ्यर्थी लोकेन्द्र की जगह सौरभ कुमार परीक्षा दे रहा था।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
ये परीक्षा चिनहट के परीक्षा केंद्र रजत वीमेन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में चल रही थी। 25 हज़ार में हुई थी असल विद्यार्थी की जगह परीक्षा देने की डील। 10 हज़ार रुपये एडवांस में रकम ली थी। बता दें किहेड ऑपरेटर और सहायक ऑपरेटर की चल रही भर्ती परीक्षा में मुन्नाभाई धरा गया है। चिनहट थाने में तैनात इंस्पेक्टर ने मुन्नाभाई को गिरफ्तार करते हुए FIR दर्ज कराई है। IPC की धारा 419,420,467,468,471 व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।