Helper of Rohingya Infiltrators Arrested: यूपी एटीएस (UP ATS) ने अबू सालेह मंडल (Abu Saleh Mandal) नाम के एनजीओ संचालक को लखनऊ के मानकनगर स्थित आलमबाग इंटर कालेज से गिरफ्तार किया था। आरोपी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रोहिंग्या घुसपैठियों (Rohingya Infiltrators) की मदद कर रहा था। उसने एनजीओ के नाम पर विदेश से 58 करोड़ रुपये जुटाये थे। अबू सालेह पर एटीएस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसको रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
जानकारी के मुताबिक, रोहिंग्या घुसपैठियों (Rohingya Infiltrators) का मददगार अबू सालेह मंडल पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना (North 24 Pargana) के थाना स्वरूपनगर का रहने वाला है। एटीएस के डीजी प्रशांत कुमार (ATS DG Prashant Kumar) ने बताया कि 50 वर्षीय अबू सालेह ने मौलाना की पढ़ाई दारुल उलूम मदरसा, देवबंद से की है। एटीएस अबू सालेह पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित कर चुकी है। उसके पास से 1,16,976 रुपये नकद, अलग-अलग जन्म तिथि के खुद के दो आधार कार्ड, दो मोबाइल बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि विदेशों से मिले पैसे का इसेटमल सिंडिकेट के जरिये गैर-कानूनी तरीके से रोहिंग्याओं एवं बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ कराने, भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं एवं बांग्लादेशियों की आर्थिक सहायता करने व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में प्रयोग होता।