Lucknow News: गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा को राजधानी लखनऊ के कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान कोर्ट परिसर में फायरिंग के दौरान एक मासूम बच्ची को भी गोली लग गई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) आज गुरुवार को केजीएमयू में भर्ती बच्ची से मिलने पहुंचे।
पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
मासूम बच्ची लक्ष्मी और उसकी मां भी घायल
जीवा हत्याकांड (Sanjeev Jeeva murder) के दौरान एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची लक्ष्मी और उसकी मां भी घायल हो गई थी। बच्ची का इलाज राजधानी लखनऊ के केजीएमयू (KGMU) हॉस्पिटल में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने आज घायल बच्ची से मुलाकात की और उसका हालचाल लिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी थी। पुलिसकर्मी के दाएं पैर में गोली लगी उसकी हालत अभी स्थिर है।
दो आपराधिक मामले दर्ज हैं
आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्यारे ने अधिवक्ता की ड्रेस पहनी थी। हमलावर की पहचान विजय यादव के रूप में की गई है जो जौनपुर जिले के केराकत पुलिस थाना अंतर्गत सर्की सुल्तानपुर गांव का निवासी है। यादव के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक मामला शादी के लिए एक नाबालिग लड़की का कीडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में आजमगढ़ के देवगांव पुलिस थाना में दर्ज है।