लखनऊ। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) का निदेशक डॉक्टर पवन अरुण (Director Dr. Pawan Arun) को बनाया गया है। यहां के निदेशक डॉ एके सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. एनपी सिंह को बलरामपुर का सीएमएस (CMS) बनाया गया है। इसी तरह 31 अन्य चिकित्साधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
#BalrampurHospital #स्वास्थ्यविभाग #31चिकित्साधिकारियों #लखनऊ #तबादला
लखनऊ:स्वास्थ्य विभाग मे चली तबादला एक्सप्रेस। 31 चिकित्साधिकारियों का तबादला। pic.twitter.com/7aOlKNQX75— santosh singh (@SantoshGaharwar) March 7, 2024