Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : पिता ने मासूम बेटे की गला दबाकर की हत्या, इसके बाद खुद भी फांसी पर लटका

Lucknow News : पिता ने मासूम बेटे की गला दबाकर की हत्या, इसके बाद खुद भी फांसी पर लटका

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज थाना (Gosainganj Police Station) क्षेत्र के अमेठी कस्बा स्थित मुंशीगंज (Munshiganj located in Amethi Town) निवासी विनोद यादव (43) ने सोमवार की सुबह मासूम बेटे की हत्या करने के बाद बेटी को भी मारने का प्रयास किया। हालांकि बेटी किसी तरह जान बचाकर भागी और पड़ोसियों को बताया। बेटे की हत्या के बाद आरोपी पिता ने भी फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता पुत्र के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

 

प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज दीपक पाण्डेय (Incharge Inspector Gosainganj Deepak Pandey) ने बताया कि विनोद यादव प्राइवेट वाहन चलाता है। रविवार रात को खाना खाकर विनोद बेटे श्याम सुंदर (6) व बेटी मानवी (8) के साथ सो गया। सोमवार सुबह करीब पांच उठा और सो रहे बेटे की केबिल तार से गला दबाकर हत्या कर दी। भाई की चीखें सुनकर मानवी भी जग गई और पिता को रोकने का प्रयास किया।

बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने बेटी को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन बेटी किसी तरह जान बचाकर भाग गई। इसी बीच आरोपी पिता ने भी कमरे में दीवार के रोशनदान से केबिल के तार से लटककर आत्महत्या कर ली। मानवी ने भागकर पड़ोसियों को वारदात की जानकारी दी।

सूचना पाकर इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय (Deepak Pandey) पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पिता का शव नीचे उतारकर बेटे के शव के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट (Suicide Note)भी मिला है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

जमीन में हिस्सा न मिलने से था नाराज

पैतृक जमीन में हिस्सा न मिलने से विनोद नाराज था। इसका खुलासा मौके पर मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) से हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट (Suicide Note) मे लिखा है कि पिता के पास करीब डेढ़ बीघा जमीन है। जिसमें करीब 8 बिस्वा उसके हिस्से मे आती है लेकिन बावजूद इसके उसे जमीन नही दी गई।

आरोपी की पत्नी ने भी की थी आत्महत्या

आरोपी विनोद की पत्नी राधा ने भी एक वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, उसने मौत को क्यों गले लगाया इसका जवाब किसी के पास नहीं है। अमेठी चौकी इंचार्ज जयकरन भदौरिया ने बताया कि एक वर्ष पूर्व हैदरगढ़ के पास ट्रेन के आगे कूदकर उसने जान दे दी थी।

पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
Advertisement