लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के चौधरी चरण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan International Airport) पर कार्गो स्कैनिंग के दौरान एक पार्सल देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। स्कैनिंग के दौरान पार्सल में भ्रूण (fetus in parcel) मिला। जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पार्सल लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक था। पार्सल में भ्रूण को देख कार्गो कर्मचारियों के होश उड़ गए। तुरंत कोरियर कराने आए एजेंट को हिरासत में ले लिया गया। कोरियर कराने आए युवक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में युवक भ्रूण के बारे में कुछ भी नहीं बता सका।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर मंगलवार की सुबह कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग की जा रही थी। इस दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कोरियर एजेंट कार्गो के जरिए बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ ने जब उसके बुक कराए गए सामान की स्कैनिंग की तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर बच्चे का भ्रूण डिटेक्ट हुआ। कर्मचारियों ने पैकेट खोला तो उसमें करीब एक महीने के भ्रूण मिला।
यह देख कार्गो कर्मचारियों को होश उड़ गए। आनन फानन इसकी सूचना सीआईएसएफ को देने के साथ ही पुलिस को भी दी गई। फिलहाल कोरियर कम्पनी का कर्मचारी उक्त डिब्बे तथा भ्रूण के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है।
एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कार्गो जांच में एक पार्सल से भ्रूण मिला है। इसके बारे में कोरियर कराने आए शिवबरन यादव से पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, आईवीएफ इंदिरा नगर की ओर से भ्रूण परीक्षण के लिए चंदन यादव द्वारा रूप सॉलिटेयर प्रेमिसेस कंपनी अपोजिट सोच लिमिटेड सेक्टर 1 बिल्डिंग नंबर ए 1 मिलेनियर बिजनेस पार्क नवी मुंबई भेजा जा रहा था। कोरियर कंपनी की लापरवाही की वजह से पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया।
पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईवीएफ इंदिरा नगर केंद्र में एक प्रोसेस के दौरान मिसकैरेज हो गया था। मिसकैरेज का कारण जानने के लिए उसे मुंबई कोरियर से भेजा जा रहा था, लेकिन, कोरियर कंपनी की लापरवाही से यह पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया जिसके बाद हंगामा हुआ।